स्वर्गीय श्री भगवान प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति पदक एवं नगद पुरुस्कार
यह पदक शिक्षा प्रसार समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष तथा महाविधयालय के पूर्व वरिष्ठ प्राचार्य श्री माधव प्रसाद श्रीवास्तव जी के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री भगवान् प्रसाद श्रीवास्तव जी की पुण्य स्मृति में स्थापित कराया गया है महाविधयालय के नियमित छात्रों में से LLB के तीनो भागो की परीक्षाओ के कुल प्राप्तांको के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले पुरुष छात्र को यह पदक एवं नगद पुरुस्कार प्रदान किया जाता है
श्रीमती शैलजा गौतम स्मृति पुरस्कार
यह पुरुस्कार माधव प्रसाद द्विवेदी द्वारा युवा अवस्था में अपनी पुर्त्री शैलजा गौतम की स्मृति में स्थापित कराया गया है. महाविधयालय के नियमित छात्रों में से LLB के तीन भागों की परीक्षाओ ke kul प्राप्तांको के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
स्वर्गीय श्री उमराव सिंह स्मृति पुरस्कार
यह पुरुस्कार शिक्षा प्रसार समिति के संस्थपक एवं महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय श्री उमराव सिंह जी समिति में उनके पुत्रो श्री हरिओम अवं आदित्यायोम द्वारा स्थापित किया गया है. महाविधायलय के नियमित छात्रों में से BALLB(Hons.) के पांचो भागो की परीक्षाओ के कुल प्राप्तांक के आधार पर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
स्वर्गीय श्रीमती राम लली स्मृति पुरुस्कार
यह पुरुस्कार शिक्षा प्रसार समिति के संस्थापक एवं महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री उमराव सिंह जी की धर्म पत्नी स्वर्गीय श्रीमती रामलली जी की स्मृति में उनके पुत्रो श्री हरिओम अवं आदित्यायोम द्वारा स्थापित किया गया है. महाविधायलय के नियमित छात्रों में से BALLB(Hons.) के पांचो भागो की परीक्षाओ के कुल प्राप्तांक के आधार पर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
स्वर्गीय श्री आदित्यओम स्मृति पुरुस्कार
यह पुरुस्कार महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री आदित्यओम जी की स्मृति में स्वयं स्थापित किया गया है यह पुरुस्कार महाविद्यालय के LLM के दो भागो की परीक्षाओ के कुल प्राप्तांको के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को ये पुरुस्कार प्रदान किया जाता है
स्वर्गीय श्री श्रीमती ज्योतिओम स्मृति पुरुस्कार
यह पुरुस्कार महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री आदित्यओम जी द्वारा उनकी धर्म पत्नी स्वर्गीय श्री श्रीमती ज्योतिओम की स्मृति में यह पुरुस्कार महाविद्यालय श्री आदित्यओम जी द्वारा स्थापित किया गया है महाविद्यालय के LLM के दो भागो की परीक्षाओ के कुल प्राप्तांको के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को ये पुरुस्कार प्रदान किया जाता है
स्वर्गीय श्री माधव प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति पुरुस्कार
यह पुरुस्कार शिक्षा प्रसार समिति के संरक्षक पंडित मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं छतरपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री माधव प्रसाद श्रीवास्तव के स्मृति में उनके पुत्र डॉ. योगेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्थापित किया महाविद्यालय में आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र / छात्रा को प्रदान किया जाता है
स्वर्गीय श्री श्रीमती शीला देवी श्रीवास्तव स्मृति पुरुस्कार
यह पुरुस्कार शिक्षा प्रसार समिति की अजीवन सदस्यता श्री मति शीला देवी श्रीवास्तव एवं श्री माधव प्रसाद श्रीवास्तव जी की धर्मपत्नी की स्मृति में उनके पुत्र मुनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्थापित किया , महाविद्यालय में आयोजित विधिक पोस्टर प्रेसेंटेन्शन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र / छात्रा को प्रदान किया जाता है